तिरंगे की रंगोली पर पैर रख खिंचवायी फोटो हुई वायरल
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना परिसर में झंडोत्तोलन के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | इस तस्वीर में पुलिसकर्मी फोटो खिचवाते हुए सभी, सजावट के लिए बनायी गयी देश के मानचित्र व तिरंगे की रंगोली पर ही खड़े हो गये | पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने तस्वीर को लेकर लोगों को आश्वस्त करते हुए यह बताय कि अति उत्साह में गलती हुई है | उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी और कहा कि देशप्रेम की भावना को आहत करने की मंशा नहीं थी यह गलती से हुआ |
फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुफस्सिल थाने में झंडोतोलन स्थल पर देश के मानचित्र के साथ तिरंगे की रंगोली बनायी गयी थी | कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी फोटो खिचवाने लगे | पहले पुलिसकर्मियो ने ग्रुप में फोटो खिचवाई तथा बाद में अतिथि गणो के साथ भी खिचवाई | फोटो खिचवाते समय कुछ पुलिसकर्मी वही बने देश के मानचित्र व तिरंगे की रंगोली पर ही खड़े हो गये। उन्हें इस बात का खिल ही नहीं रहा कि वहां तिरंगे की रंगोली भी बनी है |