SDO ने कंटेनमेंट क्षेत्र की व्यवस्था की पड़ताल की, दिए निर्देश
समस्तीपुर । विद्यापतिनगर प्रखंड के साहिट पंचायत के वार्ड संख्या-6 में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले | उस क्षेत्र में लोग 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। इसकी अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञानेन्द्र कुमार(SDO) ने सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। एसडीओ ने मंगलवार को कंटेनमेंट एरिया की व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने दंडाधिकारी समेत पुलिस बल भी तैनात करने का निर्देश दिया है । इस दौरान कंटेनमेंट जोन के लोगों से बात भी की तथा कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने की सलाह भी दी। SDO ने कोरोना संक्रमित लोगों से बाहर न निकलने और सुरक्षित रहने के सुझाव दिए और साथ ही आसपास के लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक भी किया | SDO ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया करवायी जाएगी। मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार, बीडीओ, थानाध्यक्ष शिवजी पासवान, एएसआई सुनील कुमार राय, पंचायत सचिव अनिल कुमार वर्मा, उपमुखिया धर्मराज चैतन्य आदि मौजूद थे।