विभूतिपुर के नए क्षेत्रो में फैला बढ़ का पानी
वैती नदी में पानी घटने के बाबजूद उसमें आयी बाढ़ का पानी अब भी नये इलाकों में फैलना जारी है। इस नदी के पूर्व में ही कई जगह टूटने व उपटने के कारण पानी का फैलाव जारी है। नरहन पंचायत वार्ड-1 के बेला गाछी मुहल्लें में भी पानी घुस गया है। जिससे कई घर पानी से घिर गए है। वही बोरिया चौर में भी पानी फैल गया है जिससे फसले इूब गई है। नरहन के शोभाकांत राय ने पीड़ित लोगों को मुआवजा व फसल सहायता की राशि भी देने की मांग की है।
वहीं प्रखंड में वैती नदी के पानी के से फसलों की डूबने की सूचना पर सोमवार को बीएओ अवधेश कुमार, किसान सलाहकार मानसिंह मधुकर और किसान सलाहकार रंजीत कुमार के साथ प्रखंड के कल्याणपुर उतर, कल्याणपुर दक्षिण, महिषी, चकहबीब और बाजिदपुर बम्बैया पंचायतों के चोरों में डूबे फसलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद बीएओ ने बताया कि फसलों के क्षति से सबंधित आकलन करने का निर्देश दिया गया है। बीएओ ने बताया कि सभी सलाहकारों को प्रभावित किसानों की सूची भी बनाने का निर्देश दिया गया है।