रेल मंडल ने परिचालन विभाग के 130 कर्मियों को नये साल को तोहफा वेतन बढ़ा कर दिया है। DRM अशोक माहेश्वरी के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने परिचलन विभाग के 130 कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया है ।
सीनियर DPO ओमप्रकाश सिंह ने उन कर्मियों की सूची जारी कर दी है। DRM के निर्देश पर सीनियर DPO की देखरेख में कार्मिक विभाग के APO मनोज कुमार चौधरी ने इन कर्मियों की सूची जारी करते हुये इसकी सूचना संबंधित विभाग एवं वरीय अधिकारियों को दी है। इन कर्मियों की जारी सूची की प्रतिलिपि रेलवे के विभिन्न संगठनों के मंडल मंत्री को भी दी गयी है।
वेतन वृद्धि के संबंध में पूछने पर सीनियर DPO ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि परिचालन विभाग के 130 कर्मियों का वेतन में वृद्धि की गयी है। जिसमे 124 स्टेशन मास्टर व 6 ट्रेन कंट्रोलर का नाम है।
हमें मिली सुचना के अनुसार रेल परिषद के निर्देशों के बाद परिचालन विभाग के स्टेशन मास्टर संवर्ग से MACPS योजना अंतर्गत वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया गया है। इसके लिये 13 जनवरी को ADRM जफर आजम ने के द्वारा जांच आयोजित की गयी थी। इसमें कुल 130 कर्मियों को चुना गया और उनके वेतन में वृद्धि का लाभ मिला है।