समस्तीपुर कोरोना अपडेट, जिले में संक्रमितों की संख्या 2632 पर पहुंची
समस्तीपुर जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद भी शहरी क्षेत्र में लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लॉकडाउन में बाजार खुलने के कारण कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
मंगलवार को भी जिले में 37 नए कोरोना मरीज मिले, जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2632 हो गयी है। DPRO ऋषभ राज ने बताया कि सभी ब्लॉक में एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। जिले में 2129 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है | जिले में अभी भी 493 केस active है |
456 मरीज अभी होम ऐओलाशन में रह रहे है । नए केस मिलने से जिले में 60 एक्टिव कन्टेनमेंट जाने हो गए है। होम आइसोलेशन में रहने वाले 493 लोंगो से लगातार दूरभाष पर संपर्क किया जाता है।