समस्तीपुर: बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया
समस्तीपुर । बाढ से विस्थापित परिवारों को भोजन कराया गया। सोरमार पंचायत समिति सदस्य संगम कुमार, समाजसेवी गौतम कुमार, भाजपा प्रदेश ओबीसी मंत्री विक्रांत कुमार के सहयोग से बांध पर शरण लिए लोगों को भोजन कराया गया। रामपारन से लेकर रतनपुर मंदिर तक पॉलिथीन टांगकर रह रहे लोगों के बीच खीड़- पुरी का भोजन कराया गया। लगभग एक हजार से अधिक विस्थापित परिवारों ने भोजन किया। मौके पर मनोहर ठाकुर, प्रो. विनय कुमार ठाकुर, ओम विकास यादव, देव शंकर ठाकुर, बबलू ठाकुर, कमल किशोर ठाकुर, राम नरेश ठाकुर, शिक्षक निलांबुज आदि ने सक्रिय सहयोग किया।