रोसड़ा में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज
रोसड़ा में प्रखंड के मो. नगर पूरब में अनुमंडल अस्पताल व पीएचसी द्वारा सोमवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जहां कुल 50 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गयी। जिसमें पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चंदन कुमार(अस्पताल प्रबंधक) ने बताया कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। सोमवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में कई एक ही परिवार के ही हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल है।
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रह रहे 20 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है, जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें भी कई एक ही परिवार के सदस्य थे, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। डिस्चार्ज किये गए गए सभी मरीजों को आवश्यक दवा, डायट चार्ट व दिनचर्या के तौर-तरीके बताए गए हैं। डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों के चेहरे पर प्रसन्नता व्याप्त थी। अस्पताल कर्मियों ने उन्हें ताली बजाकर विदाई दी ।