पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
समस्तीपुर । हसनपुर थाना के वीरपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। लेकिन शराब कारोबारी पुलिस की आँखों में धूल झोंककर भागने में सफल रहा।
गुप्त सुचना के आधार पुलिस ने मनोज पासवान के घर में पुलिस ने छापेमारी की और वहां से 82 कार्टन इंग्लिश शराब बरामद किया | थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना दी गयी कि कारोबारी शराब मंगवाकर अपने घर से बिक्री कर रह है | इसी गुप्त सुचना के आधार पर कारोबारी के घर पे छापेमारी की गयी और वहां से 751.2 लीटर बरामद की गयी | उन्होंने यह भी बताया कि कारोबारी सहित अन्य दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्र दी गयी है और उनकी गिरफ़्तारी में पुलिस जुट गयी है