धोनी ने लिया इंटरनैशनल क्रिकेट संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी (टीम इंडिया के पूर्व कप्तान) ने एक बार फिर से सभी को आश्चर्य करते हुए कल रात इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया | अब एमएस धोनी ना ही वनडे और ना ही टी-20 खेलते दिखाई देंगे । लेकिन धोनी IPL खेलना जारी रखेंगे | करोड़ो फैंस धोनी के इस फैसले से मायूस हुए । फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि वो जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी में दिखाई देंगे। उन्होंने अपने instagram पर लिखा “अबब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।”
View this post on Instagram
Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired
एक दिन पहले ही धोनी UAE में होने वाली IPL के लिए Chennai Super Kings टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे। आखिरी मैच धोनी ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था। रांची का यह prince क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया। अभी तक धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 मैच खेले है। धोनी अपने कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म में रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही।