3 विधायक समेत चंद्रिका राय कल होंगे JDU में शामिल
RJD के तीन विधायक समेत लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय गुरुवार को JDU में शामिल होंगे। अन्य 3 विधायक, जिनमे राम लखन सिंह यादव के पौत्र और पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे विधायक फराज फातमी शामिल हैं।
राजद ने फराज को पहले ही महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी के साथ अपनी पार्टी से निकाल दिया है। फराज फातमी भी महेश्वर और प्रेमा चौधरी के साथ ही जदयू में शामिल होने वाले थे, लेकिन दो दिन पहले दिल्ली में होने के कारण वे शामिल नहीं हो पाए।
मिली जानकारी के मुताबिक JDU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव जदयू मुख्यालय में गुरुवार को ढाई बजे इन तीनों को अपने दल में शामिल करायेंगे। बहरहाल JDU नेता दारोगा राय और रामलखन सिंह यादव, इन दो नामचीन यादव परिवारों के विधायकों के JDU में शामिल कराने के मौके को खास मान रहे हैं।